हरिद्वार गंगा में नहाने गए दो सगे भाई गंगा की तेज धारा में डूबे
श्रमिक मंत्र, देहरादून। तीर्थनगरी में गंगनहर में नहाने गए दो सगे भाई डूब कर लापता हो गए हैं। उनके स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर के रहने वाले दो भाई नैतिक व हर्ष साइकिल पर सतनाम साखी घाट पहुंचे यहां पहले से कुछ बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान दोनों भाइयों ने भी अपनी साइकिल घाट पर खड़ी की और नहाने लगे। दोनों भाई रेलिंग पर चढ़कर गंगा की मुख्यधारा में कूदे, लेकिन वापस घाट तक नहीं पहुंच पाए। देखते ही देखते दोनों गंगा की तेज धारा में डूब गए। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। जल पुलिस के गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।