भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर फिर से आज सुनवाई

 

भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर फिर से आज सुनवाई

श्रमिक मंत्र, देहरादून। हाईकोर्ट ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व ऋषिकेश से वर्तमान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से पैसे निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगों को बांटने के मामले में दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए पांच अप्रैल की तिथि नियत की है।कोर्ट की रजिस्ट्री की ओर से चुनाव याचिका पर लगाई गई आपत्तियों को याचिकाकर्ता ने दूर कर दिया है। कोर्ट ने इन आपत्तियों को दूर करने के लिए याचिकाकर्ता को दो बार 24 घंटे का समय दिया था। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।ऋषिकेश निवासी कनक धनई ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर कहा था कि प्रेमचंद अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से करीब पांच करोड़ रुपये निकालकर लोगों को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से पैसा बांटा है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।