मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की आवेदन तिथि दो माह और बढ़ाई गयी

 

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की आवेदन तिथि दो माह और बढ़ाई गयी

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  कोरोना महामारी व अन्य बीमारियों के कारण माता-पिता अथवा संरक्षक खो चुके बच्चों के लिए शुरू की गई वात्सल्य योजना के आवेदन की तिथि दो माह और बढ़ा दी गई है। अब इस योजना के पात्र व्यक्ति इसका लाभ लेने के लिए मई अंत तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक इस योजना के लिए आवेदन की तिथि 31 मार्च रखी गई थी। प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष दो अगस्त को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक हर माह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही उनकी शिक्षा, पोषण व संरक्षण का भी प्रविधान किया गया है। अभी तक इस योजना के तहत 4057 बच्चों को लाभ दिया जा चुका है। इन बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में पांच फीसद क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है और ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। सरकार इन बच्चों के कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का संचालन किया जा रहा है। जब यह योजना शुरू की गई थी, तब इसकी अवधि मार्च 2022 तक रखी गई थी। प्रदेश में अभी भी इसके लिए सरकार के पास लगातार आवेदन आ रहे हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।