800 से 15 सौ रुपये में ले सकते हैं राफ्टिंग का मजा
श्रमिक मंत्र, देहरादून। गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में रिवर राफ्टिंग की गतिविधि पर्यटकों की सबसे अधिक पसंदीदा गतिविधि बन चुकी है। यही वजह है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र में सबसे अधिक पर्यटक राफ्टिंग की गतिविधि का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं।
इस वर्ष मौसम राफ्टिंग के बेहद अनुकूल रहा, जिससे पिछले आठ माह में सबसे अधिक 2.99 लाख पर्यटकों ने गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। इस वर्ष अभी राफ्टिंग के लिए एक माह का समय शेष है, जिससे इन आंकड़ों का अभी पांच लाख से अधिक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते राफ्टिंग की गतिविधि बाधित रही।
राफ्टिंग के इस सत्र में सितंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक कुल 2.99 लाख पर्यटक राफ्टिंग गतिविधि का लुत्फ उठा चुके हैं। टिहरी के साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी के अनुसार अप्रैल तक करीब तीन लाख पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। जबकि इन दिनों सप्ताहांत पर बड़ी सबसे अधिक संख्या में पर्यटक राफ्टिंग के लिए आ रहे हैं।
पहली बार राफ्टिंग करने वालों के लिए बहुत अच्छा प्वाइंट है। ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश एनआईएम बीच तक का स्ट्रेच सबसे आसान और सबसे छोटा लगभग 9 किमी है। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 600 रुपये है।
35 किमी की दूरी को कवर करते हुए इस राफ्टिंग में 13 रैपिड शामिल हैं। इस राफ्टिंग पॉइंट से राफ्टिंग का अनुभव लेने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 1250 रुपए जमा करने होंगे।
75 किमी की इस राफ्टिंग को पूरा करने में दो दिन का समय लगता है। पहले दिन बीज घाट से 35 किमी की राफ्टिंग शुरू करते हुए नाइट स्टे के लिए कोडियाला पहुंचते हैं। दूसरे दिन 35 किमी की राफ्टिंग ऋषिकेश में आकर पूरी होती है। इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 800 रूपए है।
27 किमी की दूरी कवर करने में दो घंटे का समय लगता है। इस दौरान गंगा नदी में क्लिफ जंपिंग और रोलरकोस्टर जैसे रैपिड का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 1500 रुपए चार्ज करने होते हैं।
यह प्वाइंट ऋषिकेश से 18 किमी दूर है। इसे पूरा करने में तीन घंटे का समय लगता है। इस राफ्टिंग की कीमत 1000 रुपए प्रति व्यक्ति है। देहरादून से श्रमिक मंत्र, संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।