एस जी आर आर यू में खट्टी मीठी यादों को याद कर रोमांचित हुए एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन

एस जी आर आर यू में खट्टी मीठी यादों को याद कर रोमांचित हुए एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन

श्रमिक मंत्र,देहरादून। देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एस जी आर आर यू ) के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के सभागार में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन किया गया।

एस जी आर आर यू   के एल्युमनाई मीट में पुरानी भूली बिसरी यादों को याद कर एलुमनाई रोमांचित हो गए। एल्युमनाई मीट में 100 भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉक्टर अजय कुमार खंडूरी,विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर आरपी सिंह, संकाय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने दीप  प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने पूर्व छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यशवीर दीवान ने भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के साथ संगठित होकर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों की वर्तमान उपलब्धियां सुनकर बेहद प्रसन्नता हुई।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने पूर्व छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर उनके हितों के लिए प्रयासरत रहेगा।

पूर्व छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों व साथियों के साथ खट्टे मीठे अनुभव सांझा किए। एक दूसरे को सालो बाद साथ देखकर कभी मुस्कुराए कभी खिलखिलाए तो कभी भावुक क्षणों को याद करके कुछ देर के लिए स्तब्ध हो गए।

कार्यक्रम में डॉ.मनोज गहलोत, डॉ सुमन विज, डॉ मनीष मंडोली,डॉ.कुमुद सकलानी डॉ.लोकेश गंभीर, डॉ दीपक सोम, डॉ नवीन गौरव,शाहाना जबी इत्यादि मौजूद रहे।