ब्रेकिंग: गैरसैंण का जवान शहीद! जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर CM धामी सहित इन्होंने दी श्रद्धांजली
उत्तराखंड का एक जवान हुआ शहीद, जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी सहित इन्होंने दी श्रद्धांजली
डोईवाला से आशीष यादव : जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक जवान हुआ शहीद। 29 साल के रूचिन् सिंह रावत चमोली जिले के गैरसैंण के थे निवासी।
जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर जवान की शहादत को सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ तमाम लोगों ने शाहिद को दी श्रद्धांजली।
जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर 2 जवानों के पार्थिव शरीर को लाया गया जिसमे एक उत्तराखंड और एक हिमाचल का है। श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घरों के लिए किए गए रवाना।
रूचिन सिंह रावत जम्मू कश्मीर के उधम पुर यूनिट में थे तैनात। 9 पेरा में कामंडों थे शहीद रुचिन रावत