समाज एवं देश की उन्नति में अभियंताओं का महत्वपूर्ण योगदान :पीसी ध्यानी

समाज एवं देश की उन्नति में अभियंताओं का महत्वपूर्ण योगदान :पीसी ध्यानी

पिटकुल में धूमधाम से मनाया गया इंजीनियर्स डे,भारत रत्न ई0 मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किया गया याद

श्रमिक मंत्र,देहरादून। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लि0 के मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ देहरादून में दिनांक 15.09.2023 को अभियन्ता दिवस (Engineers Day) मनाया गया, जिसमें पिटकुल परिवार के प्रबंध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गयी। इस अवसर पर पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक द्वारा अभियन्ता दिवस (Engineers Day) के  शुभ अवसर पर कुशल एवं विख्यात अभियंता  भारत रत्न ई0 मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी को उनकी जयंती पर याद किया गया तथा साथ ही देश में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य अभियंताओं का भी नमन किया गया। इसके साथ ही पिटकुल में कार्यरत सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस (Engineers Day) पर शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ई0 मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी देश के एक महान अभियन्ता थे तथा उनकी याद में ही प्रतिवर्ष उनकी जयंती दिनांक 15 सितम्बर को अभियन्ता दिवस (Engineers Day) मनाया जाता है।


उनके द्वारा अवगत कराया गया कि समाज एवं देश की उन्नति में अभियंताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। देश अथवा समाज में जितने भी अविष्कार, तकनीकी एवं निर्माण कार्य होते हैं अथवा जितने भी सृजानात्मक कार्य होते हैं उनके पीछे कोई न कोई अभियन्ता होता हैै। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा पिछले 01 वर्ष में पिटकुल में अभियन्ताओं द्वारा किये गये अतिविशिष्ठ कार्यों एवं उपलब्धियों तथा अन्य कार्याें जैसे 220 के0वी0 शेरपुर-व्यासी-झाझरा डबल शर्किट लाइन के टावर के भुस्खलन से झुकाव के कारण विद्युत आपूर्ति को पुनः सुनिश्चित किये जाने, कोटद्वार-नजीबाबाद लाइन में विद्युत आपूर्ति को पुनः सुनिश्चित करने इत्यादि से अवगत कराते हुये उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही भारत रत्न ई0 मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी के जीवन दर्शन एवं मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का भी अनुरोध किया गया।


इसके साथ ही उनके द्वारा इसी प्रकार कारपोरेशन हित में कड़ी मेहनत, टीम भावना, निडरता एवं नियमानुसार कार्य करने हेतु सभी अभियन्ताओं एवं अन्य कार्मिकों का आह्वाहन किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यदि हम इसी प्रकार कड़ी मेहनत से टीम भावना के साथ कार्य करते रहे तो निश्चित ही पिटकुल को देश की अग्रणी कारपोरेशन इकाई बना सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार जुयाल,महाप्रबन्धक (मा0सं0) किया गया। उक्त कार्यक्रम में अरूण सभरवाल, कम्पनी सचिव, स्वतंत्र कुमार तोमर, महाप्रबन्धक (वित्त),ईला चन्द पन्त,मुख्य अभियन्ता,अनुपम शर्मा,मुख्य अभियन्ता,पंकज कुमार,अधीक्षण अभियन्ता एवं जगवीर सिंह,अधिशासी अभियन्ता द्वारा अभियन्ता दिवस के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार प्रकट किये गये।

इस अवसर पर उपरोक्त के साथ ही जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद),अविनाश अवस्थी,अधीक्षण अभियन्ता मन्त राम,अधीक्षण अभियन्ता,नीरज पाठक,अधीक्षण अभियन्ता,श्रीमती शायमा कमाल,अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त),विवेकानन्द,उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,श्रीमती मीनाक्षी भारती,अधिशासी अभियन्ता,धर्मेन्द्र डबराल,अधिशासी अभियन्ता,आशुतोष सिंह,अधिशासी अभियन्ता,दीपेश रोहिल्ला,अधिशासी अभियन्ता,सतेंद्र रावत,अधिशासी अभियन्ता,तरुण सिंघल,वरिष्ठ लेखाधिकारी,श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज,सहायक अभियन्ता एवं श्रीमती राधिका गर्ग,लेखाधिकारी इत्यादि कार्मिक सभागार में उपस्थित रहे।