भाजपा नेताओं के कौन से ऐसे हित हैं कि वो मौन बैठी है। कांग्रेस अब इस मसले पर चुप नहीं बैठने वाली है।अभी रुद्रपुर की घटना का विरोध कर रहे थे फिर देहरादून के आईएसबीटी में ये घटना हो गई। जघन्य अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो।
राज्य की राजधानी में, एक सरकारी प्रतिष्ठान के भीतर जहां पुलिस की स्थायी रूप से मौजूद रहती है, किशोरी से सामूहिक बलात्कार जैसी घटना हुई है। धामी सरकार के लिए ये शर्म की बात है।
इससे पहले अंकिता हत्याकांड के प्रश्न अभी तक अनुत्तरित हैं, हाल में रुद्रपुर में नर्स का बलात्कार और हत्या और कई इस तरह के मामलों से जनता आक्रोशित है। अब फिर से ऐसा जघन्य अपराध सामने आया है।
डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय न मिलने तक मामले को उठाते रहेंगे। कानून व्यवस्था और जनहित के मामले उपेक्षित ही हैं।
प्रशासन को ऐसे ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे ऐसी वारदात भविष्य में घटित ना हो ,इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ,प्रदेश महासचिव याकूब सिद्दिकी ,पार्षद मूनीक अहमद बुरा भुरा, रिहास, वसीम अहमद,सलमान,फैजल,अभिषेक तिवारी ,लकी राणा आदि उपस्थित थे