5 वर्षों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड डेवलपमेंट प्लान

5 वर्षों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड डेवलपमेंट प्लान

श्रमिक मंत्र,देहरादून। आगामी 5 वर्षों के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं के डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड डेवलपमेंट प्लान एवं क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में तैयार किए जाने वाले प्लान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग परियोजना (REAP)के द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से तैयार किए गए डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड डेवलपमेंट प्लान एवं क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस योजना के तहत संबंधित विभागों द्वारा जो योजनाएं तैयार की जानी हैं वो 5 वर्षों के लिए की जानी हैं जिसमें संचालित योजनाओं पर व्यय होने वाली धनराशि एवं इससे लाभान्वित होने वाले व्यक्तियों के लिए पूर्ण प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि योजना का सफलता पूर्वक संपादित करते हुए लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत 11 क्लस्टर डेवलपमेंट तैयार किए गए हैं,जिसके लिए उन्होंने सभी क्लस्टरों के लिए जिला स्तर पर सक्षम नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान के सफलता के लिए संबंधित विभागों द्वारा भी क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को भी सहायक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसकी जानकारी ग्रामीण उद्यम वेग परियोजना को उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मनरेगा के तहत भी कार्य किए जाएंगे जिसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।बैठक में परियोजना निदेशक केके पंत, जिला विकास अधिकारी मनिंदर कौर, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग बीके भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, सहायक निदेशक डेयरी श्रवण कुमार शर्मा, सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा, मत्स्य निरीक्षक संजय बुटोला, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली सूर्य प्रकाश शाह, ऊखीमठ दिनेश मैठाणी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।