विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रंगारंग व शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन


इसके बाद कैथलैब स्टाफ भूपेन्द्र लिंबू गिटारिस्ट के द्वारा गिटार की धुन पर सुरमयी गीत गा कर सभी प्रतिभागियो को मंत्रमुक्त किया। सीसीयू एवं डे केयर स्टाफ सध्या व टीम ने गढवाली गीतो की धुन पर समूह नृत्य पेश किया गया। इसके उपरांत रिवाइव हार्ट फाउंडेशन द्वारा डिजाइन की गई क्लीनिकल कोशियन्स इन कार्डियोलॉजी विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को प्रो डाॅ.तनुज भाटिया द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों का हृदय रोगों के संबंध में ज्ञानवर्धन किया गया। मानव पुतला (मैनिक्विन) के माध्यम से हृदय रोग विशेषज्ञों ने मरीज को सीपीआर देकर आपातकाल में जीवन बचाना सिखाया गया।

कार्डियक एच डीयू स्टाफ द्वारा समूह नृत्य कर समा बांध गया। आर्टिस्टिक योगा को व्यवहारिक रूप से 13 वर्षीय बालिका अनुष्का जोशी द्वारा किया व समझाया गया। डाॅ. अनामिका द्वारा योग व ध्यान के विषय में ज्ञानवर्धक किया गया। प्रो डाॅ. तनुज भाटिया द्वारा कार्यक्रम मे अंत मे धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अस्पताल के हृदय रोग विभाग के डॉक्टर व स्टाफ का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन सिमरन अग्रवाल व कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ समन्वयक तन्मय भटनागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. पुनीत ओहरी, डाॅ.ललित कुमार र्वाष्नेय, डाॅ. रिचा शर्मा, डाॅ. आलोक कुमार, डाॅ. निधी जैन, डाॅ. आर के वर्मा, डाॅ. नारायण जीत, डाॅ. संजय साधु, डाॅ. भावना प्रभाकर भी उपस्थित रहे।