49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया शुभारंभ

 

49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया शुभारंभ

श्रमिक मंत्र, देहरादून। नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की गरिमामयी उपस्थिति में मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा —
“माँ कुंजापुरी हमारी अधिष्ठात्री देवी हैं। उन्हीं के आशीर्वाद और कृपा से हम निरंतर नरेंद्र नगर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत हैं। माँ ने ही वह शक्ति प्रदान की है कि आज नरेंद्र नगर की जनता के सहयोग और विश्वास से हम प्रदेशवासियों की सेवा, समर्पण और विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि माँ कुंजापुरी के नाम से प्रारंभ किया गया यह दिव्य एवं भव्य मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक समृद्धि को भी नई दिशा दी है। इस मेले के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, परंपरा और लोक कला को संरक्षण और प्रोत्साहन मिला है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने माँ कुंजापुरी से प्रदेश की सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा —
“माँ कुंजापुरी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदा बना रहे, ताकि हमारा उत्तराखंड निरंतर विकास और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे।”