जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं
श्रमिक मंत्र,देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
उक्त के क्रम में आज ओएनजीसी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गत चुनाव में संबंधित परिसर के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कम होने के कारण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया  गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप / मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने  मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित समस्त ओएनजीसी अधिकारियों/कर्मचारियों से न केवल स्वयं अपितु अपने परिवार सहित आस पास के समस्त मतदाताओं को जागरूक कर मतदान हेतु बूथ तक साथ ले जाने का आग्रह किया गया।
नोडल अधिकारी स्वीप ने  सभी को मतदाता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर ओएनजीसी के अधिशासी निदेशक आनंद गुप्ता P&D द्वारा जिला निर्वाचन टीम का धन्यवाद देते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी से मतदान की अपील की गई। अंत में सभी के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी सेल्फी भी ली गई।
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक श्रीमती आर एस नारायणी HCA ।, प्रोबेशनरी आईएएस सुश्री गौरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक नोडल स्वीप, आशीष कठैत जिला प्रबंधक जल जीवन मिशन, कमल, ऋचा इत्यादि उपस्थित रहे।