अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में धरना आज उन्नीसवें दिन और क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा

अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में धरना आज उन्नीसवें दिन और क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा
क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में ऋषिकेश से रेनू नेगी,सरोजिनी थपलियाल,शेर सिंह रावत, शिवराज सिंह रावत आदि थे

श्रमिक मंत्र,देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के क्रम में धरना आज उन्नीसवें दिन और क्रमिक अनशन नौवें दिन भी जारी रहा।

धरने पर पहुंचे काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने 10 % क्षैतिज आरक्षण के राज्यपाल के यहाँ से पास होने की बधाई देते हुए  इसका श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह को देते हुए कहा कि वह पहले दिन ही इस मामले में गंभीर थे मगर इसमें जो देरी हुई है उसके लिये वह माफ़ी मांगते हैं ।

चिन्हीकरण के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में भी वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

इसके बाद उन्होंने संयुक्त मंच के साथियों को आग्रह किया कि आज रक्षा-बंधन का शुभ अवसर है सभी की बहनें आज आप लोगों का घर में इंतजार कर रही होंगी, आप लोगों की एक जरूरी मांग पूरी हो चुकी है दूसरी पर भी बात करते हैं।

जिस पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने आपस में विचार कर उनकी बात पर सहमति जताते हुए धरने की समाप्ति की घोषणा कर दी।

इसके बाद संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने समर्थन में आये सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए 2-4 दिन में भविष्य के लिये आंदोलनकारियों की एक प्रदेश स्तरीय समिति बनाने की बात कही जिस डीएवी के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने भी हामी भरी।

आज धरने पर ओमी उनियाल,वीरेन्द्र पोखरियाल,विजयेश नवानी,विनय उनियाल,हरदीप सिंह,विजय प्रताप मल्ल,आशीष उनियाल,राजेश नेगी,जगदीश चौहान,क्रांति अभिषेक,सुधीर नारायण शर्मा,विकास रावत,खुशपाल सिंह परमार,जगदीश पन्त, अम्बुज शर्मा,शांति प्रसाद भट्ट, नत्थी सिंह रावत, शिवराज सिंह रावत, सुनीता ठाकुर,बाल गोविंद डोभाल, यशवंत सिंह रावत, जगमोहन रावत,रामकिशन,शैलेश सेमवाल,माया डिमरी,नरेंद्र ध्यानी,सुधीर नारायण शर्मा,दुर्गा बहादुर क्षेत्री, हरीश पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।