अनिल को मिलकर लगा उत्तराखंडी देश विदेश में कहीं भी रहे अपनी जड़ों को नहीं भूलते : समाजसेवी राकेश बिजल्वाण

अनिल को मिलकर लगा उत्तराखंडी देश विदेश में कहीं भी रहे अपनी जड़ों को नहीं भूलते : समाजसेवी राकेश बिजल्वाण
अनिल की सादगी ने दिल जीत लिया , देश-विदेश में अपनी चमक बिखेर रही देवभूमि की युवा शक्ति
श्रमिक मंत्र,देहरादून/बैंकॉक। किसी भी राष्ट्र व राज्य की तरक्की युवा शक्ति पर निर्भर है। युवाओं की काबिलियत से ही राष्ट्र व राज्य की पहचान होती है। उत्तराखंड में ऐसी प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है। युवाओं को जब मौका मिला उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा देश ही नहीं, विश्व में भी मनवाया है। कुछ करने की लगन और जज्बा हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। इस कथन को साबित किया है इस युवा शख्सियत ने जिनसे मेरी थाईलैंड के बैंकॉक शहर में मुलाकात हुई।
इस युवा का नाम है अनिल सिंह। यह उत्तरकाशी के धौंतरी का रहने वाला है। अपनी मेहनत और बलबूते इस युवक ने उत्तरकाशी से लेकर बैंकॉक तक का सफर तय किया है। अनिल सिंह बैंकॉक में सफारी वर्ल्ड के सावाना रेस्टोरेंट में शेफ है। अनिल को जब मेरे उत्तरकाशी से पढ़ाई का पता चला तो बहुत इमोशनल हो गया। इस यात्रा में अनिल ने हमारी बहुत आवभगत की। अनिल जिद करने लगा कि हम उसके साथ ही यहां रहे।