हरिद्वार जिले के भगवानपुर टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों ने किया जमकर हंगामा, वाहन में आग लगाने की दी चेतावनी

 

हरिद्वार जिले के भगवानपुर टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों ने किया जमकर हंगामा, वाहन में आग लगाने की दी चेतावनीश्रमिक मंत्र, देहरादून। हरिद्वार जिले में भगवानपुर टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि टोल नहीं देने के चक्कर में इन्होंने टोल पर रखे बैरियर में टक्कर मार दी। इसके बाद टोल कर्मियों से हाथापाई भी की। कार की छत पर चढ़कर युवकों ने जाम लगा दिया और वाहन में आग लगाने की चेतावनी दी। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की रात चार युवक कार में सवार होकर रुड़की की तरफ जा रहे थे। करौंदी के पास स्थित टोल से बचने के लिए युवकों ने तेजी से कार भगा दी। सर्विस लेन पर रखे बैरियर को टक्कर मारकर उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया। इसी चक्कर में इनकी कार का शीशा टूट गया। युवकों को वहां से भागता देख टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विरोध किया।आरोप है कि इससे गुस्साए युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए गाली-गलौज कर दी। इसी बीच सूचना मिलने पर भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं हुए। युवक कार की छत पर चढ़ गए। इसी बीच युवकों ने अपनी ही कार को आग लगाने की चेतावनी दे दी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।