पौड़ी जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में बरात से लौट रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक मंत्र, देहरादून। पौड़ी जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में बरात से लौट रहा एक वाहन(मैक्स) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। दो घायलों का सीएचसी पैठाणी व छह घायलों का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है। दुर्घटना पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।इसके अलावा स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की। वहीं डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने जिला अस्पताल पौड़ी पहुंच घायलों का हालचाल जाना। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
राजस्व ग्राम मोहना में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजस्व ग्राम मोहना में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मानसून की तैयारियों के…
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनमानस से आयोजित शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनमानस से आयोजित शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में दिनाक…
एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड में ट्रैकिंग एजेंसियों व कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए
एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने शीत लहर के सम्बन्ध में प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की राज्य में ट्रैकिंग के…