गर्मी के चढ़ते पारे के साथ नींबू की कीमत निकाल रही पसीनाश्रमिक मंत्र, देहरादून। एक तरफ गर्मी का चढ़ता पारा हलकान किए है और दूसरी तरफ नींबू की आसमान छू रही कीमत पसीना निकाल रही है। हाल यह है कि गर्मी से सूखते हलक को राहत दिलाने वाले नींबू पानी का भाव भी चढ़ गया है। सामान्य दिनों में 20 रुपये प्रति गिलास बिकने वाला नींबू पानी इन दिनों 30 रुपये में बिक रहा है। महंगाई की इस मार में गन्ने के रस से भी नींबू का स्वाद गायब हो गया है। आमतौर पर प्याज और टमाटर के दाम सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन, इस वर्ष नींबू को महंगाई की नजर लग गई है। कीमत के मामले में नींबू ने फलों को भी पीछे छोड़ दिया है। दून में निरंजनपुर सब्जी मंडी में थोक में नींबू 240 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर दुकानदार इसे 280 से 300 रुपये प्रति किलो तक बेच रहे हैं। लाल पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी में नींबू बेचने वाले रमेश यादव ने बताया कि पहले 10 रुपये में तीन नींबू मिल जाते थे, मगर अब एक ही मिल रहा है। ऐसे में जो लोग पहले 250 ग्राम नींबू लेकर जाते थे, वह अब एक या दो नींबू की ही मांग कर रहे हैं। धर्मपुर सब्जी मंडी में सब्जी की बिक्री करने वाले राहुल गुप्ता ने बताया कि दक्षिण भारत से नींबू की आवक कम होने और खपत अधिक होने के चलते दाम में बढ़ोतरी हुई है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।
Related Posts
पिता ने की पुत्र की धारदार हथियार से हत्या
पिता ने की पुत्र की धारदार हथियार से हत्या जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर) में रिश्ते को तार-तार करते हुए एक पिता ने…
मुख्यमंत्री ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन फेज-2 का लोकार्पण श्रमिक मंत्र ,देहरादून। मुख्यमंत्री ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट…