राज्य के कुछ हिस्सों में आज हो सकती है बारिश
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड में लगातार पारा चढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश व गरज के साथ बौछार भी पड़ सकती हैं। इससे गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि मंगलवार की शाम दून में बादल घिर आए थे, लेकिन महरबान नहीं हुए। वहीं बुधवार को राजधानी देहरादून में चटख धूप खिली रही। वहीं अभी राज्य के किसी भी इलाके में बारिश होने या मौसम खराब होने की सूचना नहीं है। पारा मैदान से लेकर पहाड़ तक पसीने छुड़ा रहा है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार व गुरुवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।