चारधाम यात्रा की व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
श्रमिक मंत्र, देहरादून। चारधाम यात्रा की व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए मंडलायुक्त (गढ़वाल) सुशील कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए मंडलायुक्त ने कहा कि यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाए। इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये जारी किए गए और उरेडा को पैदल मार्गों पर गर्म पानी के इंतजाम के लिए 18 लाख रुपये दिए गए। सोमवार को आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि चार धाम यात्रा मार्गों पर विभिन्न निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। साथ ही वैकल्पिक मार्गों में आवश्यक सुधार किया जाए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर विभिन्न जगह दवाइयां और आवश्यक उपकरण रखने के भी निर्देश जारी किए गए। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।