शराब के नशे में धुत रोडवेज परिचालक ने कार्यशाला में किया जमकर हंगामा
श्रमिक मंत्र, देहरादून। शराब के नशे में धुत रोडवेज परिचालक ने कार्यशाला में जमकर हंगामा किया। उसने गेट से बसों को बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना मिली तो मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता वहां पहुंचे व शराबी परिचालक को तत्काल निलंबित कर दिया। मंडल प्रबंधक ने अपनी उपस्थिति में बसें कार्यशाला से बाहर निकालने के निर्देश दिए।जब उन्होंने निरीक्षण किया तो पर्वतीय डिपो का समयपाल भी गायब मिला। जिस पर मंडल प्रबंधक ने उसे भी निलंबित करने के आदेश दिए। कार्य में लापरवाही व डिपो कार्मिकों पर नियंत्रण नहीं होने पर एजीएम पर्वतीय डिपो को चेतावनी पत्र जारी किया गया।घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। पर्वतीय मार्गों पर तड़के जाने वाली बसों को रात में ही कार्यशाला से आइएसबीटी व पर्वतीय बस अड्डे भेज दिया जाता है। यह बसें कार्यशाला परिसर स्थित पर्वतीय डिपो से निकलती हैं। एक बस संचालक ने फोन कर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता को सूचना दी कि एक शराबी परिचालक कार्यशाला के गेट पर हंगामा कर रहा है एवं बसें निकलने नहीं दे रहा।मंडल प्रबंधक तत्काल करीब पौने दस बजे कार्यशाला पहुंचे तो कर्मचारी शराब के नशे में धुत मिला। जांच में मालूम चला कि वह पर्वतीय डिपो का परिचालक दरबान सिंह था, जिसे बाहर निकलने वाली बसों की ड्यूटी स्लीप बनानी थी। जिस पर मंडल प्रबंधक ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया व अन्य कर्मचारियों को बुलाकर उसे गेट से हटाया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।