भारतीय सर्व समाज महासंघ के तत्वावधान में निकाली गई सर्व समाज एकता सदद्भावना यात्रा : रामकुमार वालिया

श्रमिक मंत्र, देहरादून। समाज की एकता जरूरी उत्तराखंड में भी स्थान स्थान पर जाएगी सर्व समाज एकता सद्भावना : वालिया। राम कुमार वालिया राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज महासंघ पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड के नेतृत्व में भारतीय सर्व समाज एकता यात्रा देहरादून में कैंट विधान सभा में कई स्थानों पर निकाली गई l प्रातः बजे 10 से स्थान इंदिरापुरम, जी एम एस रोड कांवली आदि में यह यात्रा निकाली गई l दोपहर को कोलागढ़ प्रेमपुर माफी आदि में भी पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड रामकुमार वालिया के नेतृत्व में भारतीय सर्व समाज एकता यात्रा निकाली गई l इस यात्रा के साथ ही वालिया द्वारा लोगों की समस्याएं भी सुनी गई तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा तथा जिस विभाग से संबंधित समस्या होगी इस विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को भेजा जाएगा l
वालिया ने कहा कि आज के बिगड़ते माहौल में सर्व समाज की एकता एवं सद्भावना जरूरी है विशेष रूप से उत्तराखंड में जहां कुछ लोग समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं l ऐसे में भारतीय सर्व समाज महासंघ समाज को एकजुट करने हेतु उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर सर्व समाज एकता सद्भावना यात्रा निकलेगी l सबसे पहले यह यात्रा कैंट विधानसभा में निकाली जाएगी l इसके बाद अन्य विधानसभाओं में भी यह यात्रा निकाली जाएगी l उत्तराखंड सरकार के दर्जा राज्य मंत्री एवं बीजेपी के पूर्व विधायक देशराज करनवाल ने कहा कि सर्व समाज की एकता से ही प्रदेश एवं देश में एकता आएगी l
उन्होंने कहा कि सर्व समाज महासंघ की यह पहल सराहनीय है और इस यात्रा को पूरे उत्तराखंड में अलग-अलग विधानसभाओं में भी निकालना चाहिए तथा साथ ही भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लोगों को लाभ पहुंच जाने हेतु प्रचार प्रसार करना चाहिए l इंदिरापुरम वार्ड की पार्षद श्रीमती बबीता गुप्ता ने कहा कि सर्व समाज महासंघ के अध्यक्ष राम कुमार वालिया के नेतृत्व में सर्व समाज महासंघ बहुत अच्छा कार्य कर रहा है l हम सब क्षेत्रवासी संस्था के सरहनीय कार्य में उनके साथ हैं l वहीं इंदिरा नगर वार्ड के निर्दलीय पार्षद व संस्था के जिला अध्यक्ष, विनोद रावत ने कहा कि शीघ्र ही इंदिरा नगर क्षेत्र में भी सर्व समाज सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी l यहां लोगों की समस्या को सुना जाएगा l यात्रा में रामकुमार वालिया, प्रमोद गुप्ता,दर्जा राज्य मंत्री देशराज करनवाल, बिजेंद्र सिंह बिष्ट, पार्षद श्रीमती बबीता गुप्ता, राजीव गर्ग, जितेंद्र गुप्ता, प्रमोद कर्णवाल, दुष्यंत सिंह,शबनम परवीन बानो, प्रवेश लता कर्णवाल, दीपा रावत, नमिता रावत,अरुणा चमोली, मति नेगी,शशि गुप्ता मनोज गुप्ता, विजय भट्ट राई , बबीता, शारदा, सुमन देवी, योगिता, कंचन,आदि उपस्थित थे l
