भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने प्रयागराज में जनता को धर्म तथा जाति के आधार पर किया सचेत

 

भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने प्रयागराज में जनता को धर्म तथा जाति के आधार पर किया सचेत

श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने संगमनगरी प्रयागराज में जनता को धर्म तथा जाति के आधा पर राजनीति करने वालों से सचेत किया। सोरांव के साथ कौशांबी के सिराथू में अमित शाह ने लोगों से एक बार फिर भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोरांव की सभा में कहा कि यूपी में फिर से एक बार 300 पार वाली एनडीए की सरकार बनने जा रही है। विपक्ष में हताशा है। कोरोना की वैक्‍सीन की खिल्‍ली उड़ाने वाले अखिलेश दस दिन बाद अंधेरे में खुद टीका लगवा आए। ये तो अच्‍छा है कि आप लोग अखिलेश की बात नहीं सुनते वरना तीसरी लहर मेंं कोई बचता क्‍या। तीसरी लहर इसलिए काम नहीं कर पाई क्‍योंकि मोदी जी की सरकार ने देश की जनता को कोरोना का मुफ्त टीका मुहैया कराया। भाजपा का विरोध करने वालों की आंख पर एक चश्‍मा लगा है। उसमें दो ग्‍लास है। अखिलेश के चश्‍मे के एक ग्‍लास से एक ही जाति दिखाई देती हैं जिसमें आप और हम नहीं है। दूसरे ग्‍लास दूसरा एक धर्म दिखाई पड़ता है उसमें भी आप और हम हैं नहीं। यदि उनकी सरकार बनी तो आपका भला होगा क्‍या। उन्होंने कहा कि धर्म तथा जाति के आधार पर राजनीति करने वाले दल किसी का भी भला नहीं कर सकते हैं। ये जाति और धर्म के आधार पर प्रदेश तथा देश की राजनीति करने वाले गरीब और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते। गरीब और पिछड़े समाज का भला पीएम मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा कर सकती है। उन्होंने कहा कि ये लोग जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है। उसमें दो ग्लास हैं, अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। और दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।