ज्ञानेंद्र कुमार के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ हवन कर पूजा प्रार्थना की
श्रमिक मंत्र,देहरादून।उत्तराखंड के काशीपुर रहने वाले और कर्म स्थली देहरादून से अंतराष्ट्रीय स्तर पर मानव-तस्करी के विरुद्ध कार्य करने के लिये विश्व विख्यात एक्टीविस्ट ज्ञानेंद्र कुमार का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से लगातार ख़राब चल रहा है। ऐसे में उनके चाहने वाले साथियो व उनके द्वारा रेसक्यू कर बचाई गई पीड़ित युवतियों ने ज्ञानेंद्र के स्वास्थ्य लाभ के लिए शिव रात्रि के अवसर पर नीलकंठेश्वर गिरिसिद्ध मंदिर में यज्ञ का आयोजन कर महादेव व माँ पार्वती से ज्ञानेंद्र कुमार को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो इस कामना से यज्ञ हवन कर पूजा प्रार्थना की। आपको बता दें ज्ञानेंद्र कुमार का पिछले काफी लंबे अरसे से आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. असीम रतूड़ी के निर्देशन में इलाज चल रहा है ।
इस अवसर पर तमाम एक्टिविस्ट, उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री,जहाँगीर आलम,मानसी मिश्रा,आलोक मणिरत्नम,संतोषी डोभाल,नीलम राम,पूनम पाल,भरत सिंह इत्यादि तमाम मानव-तस्करी से पीड़ित युवतियों सहित कई अन्य ने भी आहूति देकर कुमार के स्वास्थ्य लाभ की कामना करी। यज्ञ का आयोजन कुमार द्वारा रेस्क्यू की गयी युवतियों द्वारा आयोजित किया गया ।