श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के 22 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर गंभीर रोगों की लाइफ लाइन

नर सेवा ही नारायण सेवा : श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के 22 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर गंभीर रोगों की लाइफ लाइन
विश्वस्तरीय माॅर्डन मेडिकल मशीनों एवम् संसाधनों के साथ इन सभी मॉड्यूलर ओ.टी. का विस्तारीकरण जारी
प्रतिवर्ष 25 हज़ार ऑपरेशन  इन ऑपरेशन थियेटरों में हो रहे

श्रमिक मंत्र,देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों का निरीक्षण किया। अत्याधुनिक अल्ट्रा मॉर्डन सुविधाओं से युक्त अस्पताल में संचालित 22 मॉड्युलर ऑपरेशन थियेटरों के डॉक्टरों व स्टाफ के साथ उन्होंने संवाद किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं के विस्तार में अस्पताल के इन माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों की विशेष भूमिका है। प्रतिवर्ष इन आॅपरेशन
थियेटरों में लगभग 25 हज़ार ऑपरेशन  हो रहे हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि मरीज़ों को हाईटेक सुविधाओं का लाभ सुगमतापूर्वक मिलता रहे, इसको लेकर सभी अधिकारी, डाॅक्टर व स्टाफ मिलकर सेवा भाव से कार्य करें।


काबिलेगौर है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सभी स्पेशलिटी व सुपरस्पेशलिटी सुवाओं के साथ विशेष 22 माॅड्यूलर ऑपरेशन  थियेटर संचालित हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के मरीजों की लाइफलाइन कहा जाता है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माॅड्यूलर आॅपरेशन थियेटरों में न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी,प्लास्टिक सर्जरी, यूरो सर्जरी सहित सभी सामान्य, जटिल व अति संवेदनशील आॅपरेशनों को करने की सुविधा इन आधुनिक आॅपरेशन थियेटरों में उपलब्ध है। अस्पताल में 24 एनेस्थैटिस्ट्स की बड़ी टीम उपलब्ध है। अस्पताल प्रबन्धन की ओर से  ऑपरेशन  थियेटरों में विश्व स्तरीय तकनीकों की मशीनों को विस्तार दिए जाने पर भी तेजी से काम चल रहा है।


श्री महाराज जी ने अपने संबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ को इस सेवा का अवसर अस्पताल के माध्यम से मिला है। मरीज़ों की बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान कर आप सभी नर सेवा नारायण सेवा पुण्य के हकदार बन रहे हैं।