सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी का 21वां स्थापना दिवस समारोह
आईएएस अधिकारी वंशीधर तिवारी को उल्लेखनीय प्रशासनिक सेवा के लिए मिला गढ़भूमि सम्मान-2022
लोक गायिका मीना राणा, वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला, शिक्षक हुकुम उनियाल और शिल्पकार सर्वजीत खत्री भी हुए गढ़भूमि सम्मान-2022 से सम्मानित
सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की 21 वीं स्थापना दिवस समारोह चंबा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी,पद्मश्री कल्याण सिंह रावत व समाजसेवी व अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी चंबा के स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हेंवलवाणी गढ़वाली भाषा और लोक संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है। हमें अपनी संस्कृति के वाहकों का सम्मान करना चाहिए। कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सकती हैं।
इस मौके पर आईएएस वंशीधर तिवारी, लोक गायिका मीना राणा, वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला, शिक्षक हुकुम उनियाल, शिल्पकार सर्वजीत खत्री को अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर गढ़ भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया।
अवधेश नौटियाल and 10 others
4 comments
Like
Comment