देहरादून से दिल्ली तक का सफर करने के लिए अब देहरादून से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
श्रमिक मंत्र,देहरदून। देहरादून से दिल्ली तक का सफर करने के लिए अब देहरादून से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज शुभारम हो गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस का फ्लैगॉफ किया। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और देहरादून के बीच में संचालित की जाएगी वहीं 110 km की रफ्तार से मात्र 4.30 घंटे में यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर तय कर सकेगी। जिससे यात्री अपने गंतव्य स्थान तक किसी और रेल के मुकाबले ज्यादा जल्दी और बेहतर सेवाओं के साथ सहूलियत से पहुंच सकेंगे।
वही दिल्ली – देहरादून के बीच संचालित होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा। साथ ही इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।