प्रदेश कांग्रेस द्वारा राज्य निर्माण स्थापना के पच्चीस वर्ष रजत जयंती समारोह की शुरुआत राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

श्रमिक मंत्र ,देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शासन में सर्वांगीण विकास हुआ। हमने भविष्य में विकास का खाका तैयार किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस राज्य निर्माण की स्थापना दिवस रजत जयंती मना रही है जिसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई पच्चीस वर्ष के युवा राज्य में काफी विकास कार्य हुए हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में युवा राज्य के लिए भविष्य की मजबूत नींव रखी जानी चाहिए जिसका खाका तैयार कर सतत विकास को अमली जामा पहनाया जाए ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने लंबे संघर्षों के बाद राज्य पाया जिसमें हमारे आंदोलनकारी साथी माताएं बहने शहीद हुए उनके सपनो के राज्य की परिकल्पना साकार होनी चाहिए जिसके लिए सभी प्रदेशवासियों को प्रदेश के विकास में कार्य करना होगा। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण की मूल भावना स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पलायन थे जिस पर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।

नारायण दत्त तिवारी जी ने अपने कार्यकाल में सिडकुल की स्थापना की जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिला ।राज्य निर्माण की मूल भावना राजधानी गैरसैण बननी चाहिए कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने भराडीसैंण में विधानसभा का मूल ढांचा बनाकर तैयार किया अब राजधानी गैरसैंण घोषित हो और विकास की गंगा पहाड़ से मैदान की और बहनी चाहिए जिससे शहीदों का सपना साकार हो सके ।
सतीश धोला खंडी एवं जयदीप सकलानी ने जन गीत गाकर आंदोलन के दौर की याद दिला कर माहौल बनाया। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट पूर्व विधायक राजकुमार जसविंदर सिंह गोगी पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह संजय शर्मा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल शाह, विजय प्रताप मल्ल, आशीष उनियाल,

विजयेश नवानी महेश जोशी, विपुल नौटियाल मोहन खत्री राम लाल खंडूरी हरिकृष्ण भट्ट,अंबुज शर्मा ,प्रतिभा सिंह शीशपाल बिष्ट महेंद्र नेगी टीटू त्यागी सुनील जायसवाल पार्षद अमित भंडारी ,पार्षद संगीता गुप्ता ,सुमित्रा ध्यानी पूरण सिंह लिंगवाल प्रदीप डोभाल आचार्य नरेशानंद नौटियाल नीरज त्यागी सुनीत राठौर मनमोहन शर्मा मंजू त्रिपाठी आदि ने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
