छोटे सरकार दिवाकर धामी का पूर्ण विधि-विधान के साथ यज्ञोपवीत संस्कार हुआ सम्पन्न
ॐ यज्ञोपवीतं परमं पवित्रं प्रजापतेर्यत्सहजं पुरस्तात्।
आयुष्यमग्रं प्रतिमुंच शुभ्रं यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेजः।।
श्रमिक मंत्र,देहरादून। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के कुशा घाट स्थित अपने बड़े बेटे दिवाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार बहुत ही सादगी रूप से किया। और मुख्यमंत्री ने अपने ज्येष्ठ पुत्र का जनेऊ संस्कार को बहुत ही सादगी के साथ मनाकर उत्तराखंड प्रदेश के लिए नजीर पेश की है।
अमूमन मुख्यमंत्री के अपने बेटे का यज्ञोपवीत संस्कार हों और भला सीएम उसे लाव लश्कर से न मनाकर सादगी से मनाएं ऐसा कैसे हो सकता है। परंतु मुख्यमंत्री ने सादगी की अनूठी पहल करने के साथ ही मंत्री लॉबी को सीख देने की कोशिश की है।
अब मुख्यमंत्री धामी की इस पहल से लोग क्या कुछ सीखते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बहरहाल सीएम धामी की इस अनूठी पहल को प्रदेश में लोग काफी प्रशंशा कर रहे हैं।