सूर्यकांत धस्माना ने दून अस्पताल का किया दौरा,अस्पताल के बर्न वार्ड के प्रभारी सर्जन व मरीजों से मिले

स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल-सूर्यकांत धस्माना

श्रमिक मंत्र,देहरादून।उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कालेज राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कालेज के दून अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी डक्टरों,सर्जनों व नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी के कारण मरीजों के इलाज में दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं,और मेडिकल कालेज के अस्पताल में चल रहे बर्न वार्ड में पांच आईसीयू व सात बैड हैं!
किंतु यहां भर्ती मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त डॉक्टर व स्टाफ की भारी कमी है,यह बात आज मेडिकल कालेज के दून अस्पताल के बर्न वार्ड का दौरा करने के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस बातचीत में कही।
धस्माना ने बर्न वार्ड के प्रभारी सर्जन डॉक्टर आर पी खंडूरी,प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर शिवम डंग के साथ बर्न वार्ड के आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मुलाकात की व सबका हाल चाल जाना।
धस्माना को डॉक्टर खंडूरी व डॉक्टर शिवम डंग ने बर्न वार्ड में इंफ्रास्ट्रक्चर व स्टाफ के बारे में स्थितियों से अवगत करवाते हुए कहा कि अस्पताल में रोजाना देहरादून के अलावा राज्य के अन्य पर्वतीय जनपदों से जले हुए मरीज आते हैं,और आईसीयू व बैड उपलब्ध होने पर किसी भी मरीज को चाहे वो कितना प्रतिशत भी जला हुआ हो भर्ती व इलाज के लिए मना नहीं किया जाता!
उन्होंने कैंट क्षेत्र के श्री देव सुमन नगर वार्ड के मरीज मनोज से मुलाकात की व उसके भाई से भी जानकारी हासिल की जो इलाज से पूरी तरह संतुष्ट था,धस्माना ने प्रभारी सर्जन डॉक्टर खंडूरी से कहा कि मरीज बहुत गरीब है,अतः उसका निशुल्क इलाज करें,डॉक्टर खंडूरी ने सहमति देते हुए कहा कि मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद 14 दिन की दवा भी अस्पताल से मुफ्त दी जाएगी।
डॉक्टर खंडूरी व डॉक्टर शिवम डंग ने कहा कि पांच आईसीयू व 7 अन्य बैड की मरीजों के लिए एक डॉक्टर एनैस्थिसिया का,जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की मांग की गई है।
धस्माना ने उनको आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री धामी से बात करेंगे।धस्माना ने प्रभारी डॉक्टर आर के खंडूरी,डॉक्टर शिवम डंग व नर्सिंग स्टाफ को बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी व धन्यवाद भी किया।
धस्माना के साथ कांग्रेस नेता अनुराग गुप्ता,अनुज दत्त शर्मा,सतीश भी इस दौरे में साथ रहे।