बागेश्वर उपचुनाव में धाकड़ धामी का दिखा दमखम
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड से इस समय की बड़ी खबर है कि बागेश्वर उपचुनाव के गिनती में 14 राउंड पूरे हुए। और बीजेपी की पार्वती दास 2405 वोट से आगे रहीं । पार्वती दास को 33,247 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 30,842 वोट मिले हैं। जिसके चलते पार्वती दास बागेश्वर अपचुनाव जीत गईं हैं। भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 वोटों से हराकर उपचुनाव में विजय प्राप्त की । जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पति, स्वर्गीय चंदन रामदास, द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में किए जा रहे चहुमुखी विकास से जनता प्रभावित है। आज की जीत ने स्पष्ट किया है कि बागेश्वर की जनता पूरी तरह से भाजपा पर विश्वास करती है।
पार्वती दास ने उपचुनाव में कांग्रेस के वसंत कुमार को 2405 वोटों से हराया है और इस जीत का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा संगठन की मुखिया महेंद्र भट्ट, और अन्य नेताओं को जाता है। इससे बागेश्वर की नई विधायक पार्वती दास बन गई हैं। जीत का अंतर तंतु कम हो सकता है, लेकिन जीत तो जीत होती है। पार्वती दास ने चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उम्मीदवार बनकर जीत हासिल की। चरणों में कांग्रेस के बसंत कुमार ने शुरुआत में अग्रणी थे, लेकिन फिर वो पिछड़ गए। मुकाबला दिलचस्प रहा, लेकिन जीत बीजेपी की हुई। इस जीत के बाद, भाजपा को जश्न मनाने का एक और मौका मिला है, और वे इसे पुष्कर धामी के काम पर मुहर बताकर प्रमोट कर रहे हैं।