सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ को लिखा पत्र

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ को लिखा पत्र
देहरादून के बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक के मार्ग का नाम परिवर्तित कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखें जानें का किया अनुरोध


श्रमिक मंत्र,देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर जनपद देहरादून के अंतर्गत बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक मालरोड़ मार्ग का नाम परिवर्तित कर भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ स्व0 जनरल बिपिन रावत जी के नाम से रखें जानें का अनुरोध किया।
मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र मसूरी, जनपद देहरादून (उत्तराखण्ड) के अन्तर्गत बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक मालरोड़ मार्ग स्थित है।

यह मार्ग अंग्रेजों के जमाने से सैनिकों एंव जनसामान्य यातायात हेतु संचालित है। यह सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा जनहित एवं सैन्य हित में जनपद देहरादून के अन्तर्गत बिन्दालपुल से गढ़ीकैंट तक मालरोड़ मार्ग का नाम परिवर्तित कर भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सी०डी०एस०) जनरल बिपिन रावत जी के नाम से रखा जाए उन्होंने कहा इससे हमारे प्रदेश ही नहीं अपितु समुचित देश के लिए गौरव की बात होगी ।