समाज में सभी को समान अवसर प्रदान करना हमारी फंडामेंटल ड्यूटीः डीएम
श्रमिक मंत्र, देहरादून। शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े इन्टंेसिव केयर सेंटर के 19 बच्चे, स्कूल में मिला दाखिला, किताब व डेªस वितरण। सीएम के मार्गदर्शन में डीएम के प्रयास, 03 माह में देने लगे सुखद परिणाम।
कम्प्यूटर, संगीत, योगा, गेम्स, प्राजेक्टर से हो रहे शिक्षा में विलीनः एक्टिविटी बेस्ट लर्निंग। डीएम का बोया आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटररूपी बीज, वृक्ष बन स्ट्रीट चाईल्ड के भविष्य बदलने की ओर अग्रसर।
बच्चों को स्कूल की राह दिखा रहा, राज्य का पहला आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर। 231 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर, इन्टेंसिव केयर सेंटर के माध्यम से जोड़ा जा रहा है मुख्यधारा में। समाज में सभी को समान अवसर प्रदान करना हमारी फंडामेंटल ड्यूटीः डीएम।
प्रत्येक ड्रापआउट एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन्स को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का है लक्ष्यःडीएम। कोई भी बच्चा अपने बचपन व शिक्षा के अधिकार से न रहे वंचित।