चारों धामों में यात्रा जारी मौसम सर्द हुआ

चारों धामों में यात्रा जारी मौसम सर्द हुआ

• केदारनाथ धाम में  मुख्य मार्गों  सहित हेलीपैड से बर्फ बर्फ हटायी गयी।
• केदारनाथ में मौसम सामान्य एवं अनुकूल हुआ।  जमी हुई बर्फ पिघलने लगी। हल्की घूप लगी तीर्थयात्री मौसम से उत्साहित ।
• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से   तीर्थ यात्रा चारधाम को  लगातार प्रस्थान । देवस्थान बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि श्री बदरीनाथ धाम  सहित चारों धामों हेतु  सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थ यात्रा दर्शन  को जा रहे  आंशिक अवरूद्ध हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  मार्ग को सुचारू किया गया ।
•श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी  है। मौसम सामान्य है।


•केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सामान्य रूप से चल रही है।। हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा चुकी है अब घूप लगने से बर्फ पिघलने लगी है।
•मीडिया प्रकोष्ठ देवस्थानम बोर्ड
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट