रामनगर में लोगों को हरियाली से जोड़ने के लिए वन विभाग विकसित करेगा सिटी फॉरेस्ट
श्रमिक मंत्र, देहरादून। जंगल से घिरे रामनगर में वन विभाग लोगों को हरियाली से जोड़ने के लिए सिटी फॉरेस्ट विकसित करेगा। जमीनी स्तर पर वन विभाग ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। जिले में बनाया जा रहा पहला सिटी फारेस्ट आकर्षण का केंद्र होगा। पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अगले पांच वर्षों में देश भर में 200 शहरी वन विकसित करने के लिए नगर वन योजना की घोषणा की गई है। इसी के तहत रामनगर वन प्रभाग द्वारा कोसी रेंज के बैलगड़ में 17 हेक्टेयर वन क्षेत्र को सिटी फारेस्ट बनाने जा रहा है। उस जगह से लेंटाना झाड़ी हटाने का काम शुरू हो गया है। सिटी फ़ॉरेस्ट में सैर सपाटे के लिए रूट, योगा करने के लिये पार्क, जिम करने व बैठने के लिए बेंच कुर्सियों के अलावा शोभादार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए पार्क भी बनाया जाएगा। ताकि लोग जंगल के बीच सिटी फारेस्ट में आकर आराम व सुकून महसूस कर सके।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।