सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियन के लोग सड़कों पर कर रहे विरोध
श्रमिक मंत्र, देहरादून। सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी बंद के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को देश के कई राज्यों में मिला जुला असर देखा गया। यह बंद सरकार की नीतियों के खिलाफ सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने बुलाई है। कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल समेत अनेक राज्यों में ट्रेड यूनियन के लोग सड़कों पर उतर विरोध कर रहे हैं। साथ ही दुकानों को भी बंद रखा गया है। दो दिवसीय देशव्यापी बंद का मंगलवार को दूसरा दिन है। देश के कुछ हिस्सों में सामान्य जनजीवन पर इस बंद का असर देखने को मिल रहा है। प्रेट्र के अनुसार कुछ राज्यों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बैंकिंग सर्विस प्रभावित है। सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश में यूनियन के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी अमरजीत कौर ने प्रेट्र को बताया, अधिकांश सेक्टर के वर्करों ने इस बंद में हिस्सा लिया है। हमें ग्रामीण इलाकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सोमवार को 20 करोड़ से अधिक लोगों ने इसमें साथ दिया दूसरे दिन संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। एएनआइ के अनुसार तमिलनाडु में की अगुवाई वाली ट्रेड यूनियन लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन समेत विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने हिस्सा लिया। चेन्नई में यूनियन के सदस्य सड़कों पर उतर आए। तिरुअनंतपुरम में भी दुकानें बंद हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस व अन्य वाम संगठन सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।