कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब उत्तराखंड आने पर कोई प्रतिबंधन नहीं
श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार बेहद कम हो चुकी हैं। वहीं अब किसी भी साधन से उत्तराखंड आने पर कोई प्रतिबंधन नहीं है। रविवार को कोरोना के 15 नए मामले आए हैं। जबकि आठ जिलों में कोरोना संक्रमण के केस शून्य रहे हैं। वहीं, तीसरी लहर के मंद पड़ने के बाद दून में पहली दफा सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हरिद्वार में कोरोना के 11 नए मामले मिले हैं। यहां लंबे समय से इक्का-दुक्का ही व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे थे। वहीं, देहरादून, चमोली, चंपावत व पिथौरागढ़ में भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इसके साथ कुल 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर महज 0.38 प्रतिशत रही। बाकी जिलों में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 216 रह गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96 के करीब आ गया है।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।