शपथ ग्रहण के चलते परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

शपथ ग्रहण के चलते परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इसके अलावा बैरियर और पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भीड़ बढ़ने पर प्लान में थोड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है। परेड ग्राउंड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक, सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगें सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर / बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा । बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नही जायेगा बल्कि घंटाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घंटाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा। जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रुट / पार्किंग व्यवस्था। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।