शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पुलिस प्रशासन की टीम
श्रमिक मंत्र, देहरादून। राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकार, शासन और जिला प्रशासन की अपनी पूरी तैयारियां हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने के चलते जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अगुवाई में जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम दो दिनों से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई थी। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने खुद ही मोर्चा संभाला। जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आगंतुकों की भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल 25,000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में साधु संतों के शामिल होने के चलते उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं सांसदों, पार्टी के आला पदाधिकारियों, विधायकों के लिए भी अलग से बैठने का इंतजाम किया गया है, जबकि मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री विराजमान होंगे। जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।