प्रयागराज में गोंडा से आ रही रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार
श्रमिक मंत्र, देहरादून। प्रयागराज में गोंडा से आ रही रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। गंगापार के सोरांव थाना इलाके में ट्रक ने रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में बस में सवार सात यात्री जख्मी हो गए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।मंगलवार की भोर में रोडवेज बस गोंडा से प्रयागराज आ रही थी। सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली चौराहे पर बस को चालक को यात्रियों ने रोकने के लिए कहा। बस सवार यात्री लघुशंका के लिए वाहन को रोकवा रहे थे। चालक बस को अभी रोक ही रहा था कि पीछे से आ रही तेज गति की ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक-बस की टक्कर के बाद बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों की नींद टूटी और वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचित कर बस में सवार यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इनमें से कई जख्मी थे। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।