उत्तराखंड में आज भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज इन दिनों अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कहीं चटख धूप खिल रही है तो कहीं बौछारें पड़ रही हैं। सोमवार को भी मौसम साफ बना हुआ है। सुबह से ही सूर्यदेव चमक रहे हैं। आज भी गर्मी से राहत मिलने के कुछ आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं रविवार को गढ़वाल में शुष्क मौसम के बीच पारा ‘मार्च’ करता दिखा तो कुमाऊं में कहीं-कहीं अंधड़ और झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग ने मंगलवार से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है, जबकि ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि मंगलवार रात से मौसम के करवट बदलने की संभावना है। देहरादून, उत्तरकाशी के साथ ही कई पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।