संस्था संजीवनी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हज़ार रुपए की सहायता राशि भेंट की
शनिवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित सी.एस.आई. में द उत्तराखंड सिविल सर्विस आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा संचालित गैर लाभकारी संस्था संजीवनी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हज़ार रुपए की सहायता राशि भेंट की गयी। शनिवार को दो दिवसीय संजीवनी दिवाली फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।
समापन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने प्रतिभाग किया और स्टॉल लगाने वाले स्वयं सहायता समूहों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती हरलीन कौर संधू, श्रीमती रश्मि वर्धन, श्रीमती अंशु पांडेय सहित अन्य सदस्य गण भी उपस्थित थीं।
फेस्ट के दौरान उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल आदि लगाये गये थे। संजीवनी द्वारा आयोजित इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के कारीगरों, हस्त शिल्पियों, कलाकारों व लघु उद्यमियों को पिछले कुछ समय से कोविड-19 से हुई आर्थिक हानि से उबरने के लिये उनके उत्पादों हेतु मंच प्रदान करना है। मेले से प्राप्त आय का उपयोग प्रदेश में सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिये किया जायेगा। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये रिपोर्ट।