देहरादून आइएसबीटी पर होली में घर जाने वाले लोगों में मची अफरा- तफरी

 

देहरादून आइएसबीटी पर होली में घर जाने वाले लोगों में मची अफरा- तफरी

श्रमिक मंत्र, देहरादून। हर किसी को घर जाने की जल्दी। चाहे बस में पांव रखने की जगह ही क्यों न हो, लेकिन किसी तरह से जिद्दोजहद कर बस में चढ़ गए और पूरा सफर खड़े होकर तय किया। होली पर यह नजारा देहरादून आइएसबीटी पर देखने को मिला। बसें पूरी तरह फुल रहीं। दिल्ली रूट पर यात्रियों का सबसे ज्यादा रेला रहा और इस रूट पर लगाई गई अतिरिक्त बसें भी कम पड़ गई। दूसरी ओर, रेलवे स्टेशन पर भी यही हाल देखने को मिला। रात की ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं रही। लिंक एक्सप्रेस, दून-हावड़ा एक्सप्रेस समेत मसूरी एक्सप्रेस फुल रहीं। ट्रेनों की संख्या कम, यात्रियों की संख्या हजारों में रही। सरकारी नौकरी पेशा तो बुधवार दोपहर से ही रवाना होने शुरू हो गए थे, लेकिन रात होते-होते निजी नौकरीपेशा की भी भीड़ घर जाने के लिए आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। इस दौरान आइएसबीटी पर सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली रूट पर दिखी। वाल्वो, एसी व जनरथ बसों के लिए टिकट बुकिंग तो पहले ही फुल थी। साधारण बस में भी सीटें फुल होने से यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। हालात ऐसे रहे कि यात्री बसों की छत पर चढ़कर जाने को भी तैयार थे, पर इसकी मंजूरी नहीं मिली। यूपी रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें लगाई हुई थी। इस वजह से उत्तराखंड रोडवेज पर कुछ दबाव कम हुआ। देहरादून से कुमाऊं की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या भी खासी रही। इस रूट पर बसों की संख्या कम होने से यात्रियों ने मैक्स कैब व टैक्सी से सफर किया।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।