पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद पहुंचकर हरिद्वार की जनता का करेंगे धन्यवाद   

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद पहुंचकर हरिद्वार की जनता का करेंगे धन्यवाद   

श्रमिक मंत्र, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हारने और बेटी अनुपमा रावत की जीत के बाद हरिद्वार जाएंगे। वह हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह पर जाएंगे। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि हरिद्वार के ऋण से वह कभी उऋण नहीं हो सकते हैं। हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण से धामी सरकार के कद्दावर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को 4472 वोटों से पराजित कर जीत दर्ज की है। इसी सीट से 2017 में हरीश रावत स्वयं स्वामी यतीश्वरानंद से चुनाव हार गए थे। 2022 चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से हार गए। खुद की हार और बेटी की जीत के बाद हरीश रावत शनिवार को हरिद्वार जाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत बहुत बड़ी संजीवनी है। इसके लिए हरिद्वार ग्रामीण की जनता और हरिद्वारवासियों का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने लिखा है शनिवार को मां गंगा के तट पर पहुंचकर हरिद्वार की जनता जनार्दन को धन्यवाद करेंगे। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।