उत्तराखंड में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज
श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 3500 मीटर व उससे अधिक वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। बीते रोज कुमाऊं में कुछ जगह आंशिक बादलों को छोड़कर मौसम साफ रहा। वहीं, आजकुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बादल छाने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 3500 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हो सकता है। कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं, मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले दो दिनसमूचे कुमाऊं में मौसम साफ रहने की संभावना है। रुद्रप्रयाग में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की टीम बर्फबारी की स्थिति का जायजा लेने केदारनाथ पहुंच गई है। टीम केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग पर बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा भी लेगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह में टीम को पैदल मार्ग पर बहुत अधिक बर्फ होने के कारण आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था। इन दिनों पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है, इसलिए टीम जैसे-तैसे केदारनाथ पहुंच पाई। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।