उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज शाम से थम जाएगा चुनावी प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज शाम से थम जाएगा चुनावी प्रचार

श्रमिक मंत्र, देहरादून। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। सात मार्च को राज्य की 54 सीटों के लिए मतदान होगा। इस अंतिम चरण के मतदान के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस समय पार्टी के सभी दिग्गज नेता वाराणसी ने हैं। यह भी कहा जा सकता है कि पार्टी ने काशी को अपना चुनाव प्रचार केंद्र बना लिया है। यहीं से पूर्वांचल की बाकी बची सीटों के मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रोड शो किया था। उनकी वेशभूषा ठेठ बनारसी थी। गले में बनारसी गमछा और सिर पर पारंपरिक टोपी। यह वाराणसी के लोगों के लिए उनका संदेश भी था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरे राज्य में प्रचार और रैली कर चुके हैं। पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारक भी बनाया है। भाजपा योगी को सीएम प्रोजेक्ट करते हुए ही पूरा प्रचार चला रही है।चुनाव प्रचार के साथ साथ भाजपा ने विपक्षी पार्टियों को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह थी कि छठे चरण के मतदान से पहले फाजिलनगर सीट पर पहुंचे स्वामीप्रसाद मौर्य को अपनी सीट बदलनी पड़ी थी। वहीं वाराणसी की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे ओपी राजभर को भी पार्टी ने घेर रखा है। वहीं मऊ सदर सीट पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भी प्रचार में खासा पसीना बहाना पड़ रहा है। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।