नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आईटीबीपी पोर्टर पर तैनात जवानों को श्रद्धा सुमन किया अर्पित 

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आईटीबीपी पोर्टर पर तैनात जवानों  को श्रद्धा सुमन किया अर्पित 
नेता प्रतिपक्ष (उत्तराखंड विधानसभा) प्रीतम सिंह जी ने आज ग्राम मातली पहुंचकर सुमला बॉर्डर के आईटीबीपी पोर्टर पर तैनात जवानों ग्राम पाटा के दिनेश चौहान , ग्राम स्यूणां के राजेंद्र सिंह और ग्राम नाल्ड़ के संजय राणा के पार्थिव शरीर पर श्रध्दासुमन अर्पित किए और परिजन को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन।

देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट