उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग
श्रमिक मंत्र,देहरादून। उत्तर प्रदेश पांचवें चरण में शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठीए रायबरेलीए सुल्तानपुरए चित्रकूटए प्रतापगढ़ए कौशांबीए प्रयागराजए बाराबंकीए अयोध्याए बहराइचए श्रावस्ती और गोंडा वहींए कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।
सपा ने भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह पर लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा.261 में बूथ संख्या 187,188, 189 और 190 पर सपा के बूथ एजेंटों को बूथ से निकालकर भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा-261 में बूथ संख्या 187,188,189,190 पर सपा के बूथ एजेंटों को बूथ से निकालकर बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह फर्जी वोटिंग करा रहे हैं जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान ले। देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।