भगत सिंह कोश्यारी ने किए बाबा केदार के दर्शन
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। तीर्थपुरोहितों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की। कोश्यारी पूर्वाह्न 11 बजे केदारनाथ पहुंचे। वहां पर देवस्थानम बोर्ड व प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। उन्होंने कोविड-19 नियमों के तहत बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। करीब एक घंटा धाम में रहने के बाद वे रवाना हो गए थे। ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्रियों का चार धाम को प्रस्थान जारी है सार्वजनिक वाहनों के अलावा निजी वाहन भी चार धाम को रवाना हो रहे हैं।
•श्री बदरीनाथ धाम हेतु अभी सड़क मार्ग अवरूद्ध। यात्रा रूकी हुई है कुछ देर में सड़क खुलने की संभावना।
श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी। श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा कल से सुचारू हो गयी । आज मौसम साफ है।
• चारो धामों में मौसम सर्द लेकिन बारिश नहीं है। बद्रीनाथ में बादल छाये हुए है।
• महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कल शाम श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे आज सीमांत ग्राम माणा का भ्रमण करेंगे।
देहरादून से श्रमिक मंत्र संवाददाता मोनू राजवान की रिपोर्ट