शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला
श्रमिक मंत्र, देहरादून। शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला, लेकिन ये तेजी बरकरार नहीं रख सका। दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट लेते हुए 57,232 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29 अंक फिसलकर 17,063 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स आज 307 अंक की उछाल के साथ 57,607 के स्तर पर खुला था, वहीं निफ्टी सूचकांक ने 95 अंक चढ़कर 17,187 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ खुला और अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 75,300 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 114 अंक की गिरावट के साथ 17,092 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि शेयर बाजार लगातार छह दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहा है। एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, टीसीएस, रिलायंस, सनफार्मा, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, इंडसइंड, मारुति, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस,अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, एयरटेल, और एसबीआई के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 255.68 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो मंगलवार को यह 254.76 लाख करोड़ रुपये था।श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।