भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को केवल तीन मुख्यमंत्री के अलावा कुछ नहीं दिया : गौरव वल्लभ।
श्रमिक मंत्र देहरादून । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने मसूरी में एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा और उनको तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा सरकार बताया जिसने उत्तराखंड को केवल तीन मुख्यमंत्री के अलावा कुछ नहीं दिया उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए जिसमें उनको अवैध खनन और ऐम्स ऋषिकेश में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उन्होंने बताया की एम्स ऋषिकेश में मैं कुछ मेडिकल इक्विपमेंट्स पहुंचने थे जोकि देहरादून से जाने थे भाजपा सरकार ने उनको एम्स ऋषिकेश तो पहुंचाया परंतु कागजों में समुद्री रास्ते से पहुंचाने का दावा किया।
डॉक्टर बल्लभ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में अपना पॉजिटिव कैंपेन के साथ खड़ी है जो कि चार धाम चार काम और उत्तराखंडी स्वाभिमान है कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के बाद चार लाख रोजगार ₹500 के अंदर गैस सिलें 5 लाख परिवार को स्वावलंबी राशि और टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने मौके पर मसूरी के विधायक गणेश जोशी पर सीधा निशाना साधा और उन्हें घोड़ा मार विधायक बताया उन्होंने विधायक गणेश जोशी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जिसमें मुख्य तौर पर गाड़ी खाने में जो कूड़ा घर है उसके सौंदर्य करण के लिए 4 करोड रुपए जो स्वीकृत हुए थे उस पर सवाल उठाए उन्होंने गणेश जोशी को मसूरी के अंदर अपने 5 साल के कार्यकाल में कोई भी एक कार्य जोकि उन्हें अपनी सोच से कराया हो उसको गिनाने का चैलेंज दिया डॉ गौरव वल्लभ ने यह आश्वासन दिया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी और मसूरी में गोदावरी थापली विधायक के रुप में आगे आएंगे प्रेस वार्ता का संचालन उत्तराखंड कॉग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि द्वारा की गई मौके पर गौरव अग्रवाल अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी नंदलाल सोनकर उपाध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी सौरव सोनकर जगपाल गोसाई मोहम्मद शाहरुख नवीन शाह रंजीत संस्कार जोशी आदि मौजूद रहे। श्रमिक मंत्र संवादाता की यह खास रिपोर्ट।